आरईसी के मुख्य सतर्कता अधिकारी का परिचय
आरईसी के मुख्य सतर्कता अधिकारी का परिचय
श्री वीरेंद्र कुमार अधाना, मुख्य सतर्कता अधिकारी
भारतीय आयुध निर्माणी सेवा (आईओएफएस) के 1998 बैच के अधिकारी श्री वीरेंद्र कुमार अधाना ने 16 सितंबर 2022 को आरईसी लिमिटेड (आरईसीएल) में मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) का पदभार ग्रहण किया।
आपने क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज, वारंगल से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया है। आपने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), अहमदाबाद से सार्वजनिक प्रबंधन एवं नीति (पीजीपी-पीएमपी) में स्नातकोत्तर प्रोग्राम भी किया है। भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (आईईएस) के माध्यम से अर्हता प्राप्त करने के पश्चात आप वर्ष 1999 में रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय में भारतीय आयुध निर्माणी सेवा (आईओएफएस) कैडर में शामिल हुए। आपने सामग्री प्रबंधन विभाग, रणनीतिक योजना, नीति और वित्त में विभिन्न पदों पर काम किया है। आपने सितंबर 2015 से सितंबर 2022 तक रक्षा मंत्रालय में निदेशक के रूप में भी काम किया है।
अपने वर्तमान कार्यभार से पहले, आप रक्षा मंत्रालय, रक्षा विभाग में निदेशक (अधिग्रहण) के रूप में कार्यरत थे।