मीडिया लाउंज
आरईसी को ग्रीन रिबन चैंपियंस 2024 में ग्रीन फाइनेंसिंग में उत्कृष्टता पुरस्कार से किया गया सम्मानित
तारीख 25-09-2024
नई दिल्ली, 25 सितंबर 2024 - आरईसी लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय के तहत महारत्न सीपीएसयू और प्रमुख एनबीएफसी, को नेटवर्क 18 द्वारा आयोजित ग्रीन रिबन चैंपियंस 2024 में "ग्रीन फाइनेंसिंग अवार्ड में उत्कृष्टता" पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार टिकाऊ और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करके भारत के ऊर्जा परिवर्तन को सुविधाजनक बनाने में आरईसी के अनुकरणीय प्रयासों को स्वीकार करता है।
आरईसी लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक श्री सौरभ रस्तोगी ने आरईसी की ओर से यह पुरस्कार स्वीकार किया।
आरईसी लिमिटेड ने विकास, नवाचार और परिवर्तन पर निरंतर ध्यान केंद्रित करते हुए हरित ऊर्जा क्षेत्र में लगातार मानक स्थापित किए हैं। पवन, सौर और अन्य स्वच्छ ऊर्जा पहलों सहित अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं को वित्तपोषित करने के लिए कंपनी की रणनीतिक प्रतिबद्धता स्थिरता और उत्कृष्टता के प्रति इसके अटूट समर्पण को दर्शाती है।
यह पुरस्कार देश के स्वच्छ ऊर्जा भविष्य को आकार देने में आरईसी की महत्वपूर्ण भूमिका को भी उजागर करती है, तथा निम्न-कार्बन अर्थव्यवस्था में परिवर्तन को सुगम बनाने में इसके नेतृत्व को सुदृढ़ करती है।