श्री विवेक कुमार देवांगन
श्री विवेक कुमार देवांगन
श्री विवेक कुमार देवांगन (डीआईएन: 01377212)
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
श्री विवेक कुमार देवांगन मणिपुर कैडर [1993 बैच] के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। उन्होंने एनआईटी, भोपाल से इलेक्ट्रॉनिक्स में बी.ई. और आईआईटी, दिल्ली से ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स एंड ऑप्टिकल कम्युनिकेशन में पी.जी. की उपाधि प्राप्त की है। आरईसी में नियुक्ति से पहले, वे भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर कार्यरत थे।
उन्होंने, आई.ए.एस. अधिकारी के अपने शानदार करियर के दौरान वित्त, विद्युत/ऊर्जा, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, चुनाव/विधि एवं न्याय, वाणिज्य एवं उद्योग, मंत्री कार्यालय [कॉर्पोरेट कार्य/कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग] शिक्षा/मानव संसाधन विकास, रेशम उत्पादन/कृषि एवं सहयोग, आर्थिक कार्य, अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, जिला प्रशासन [छत्तीसगढ़ में सरगुजा और रायपुर जिला और मणिपुर में सेनापति जिला] तथा राजस्व प्रशासन के क्षेत्रों में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर कार्य किया है।
श्री विवेक कुमार देवांगन, आरईसी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (पूर्ववर्ती नाम आरईसी पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड) के पदेन अध्यक्ष भी हैं। इसके अलावा, वे विद्युत क्षेत्र की कंपनियों जैसे: एनटीपीसी लिमिटेड, एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड और दामोदर वैली कॉर्पोरेशन (डीवीसी) में सरकार द्वारा नामित निदेशक थे।
नियुक्ति की तिथि के अनुसार, श्री देवांगन के पास आरईसी में शून्य इक्विटी शेयर थे। इसके अलावा, आपका कंपनी के किसी अन्य निदेशक या किसी मुख्य प्रबंधकीय कार्मिक (केएमपी) के साथ कोई पारस्परिक संबंध नहीं है।